।। कालेज स्टुडेंट्स और स्वसहायता समूह से सहयोग मांगा ।।

इटारसी। नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत अपना अभियान तेज कर दिया है। कार्यक्रम के अंतर्गत आज स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव के नेतृत्व में विभाग की तकनीकि टीम ने शासकीय एमजीएम कालेज में जाकर वहां के स्टुडेंट्स और प्रोफेसर्स को स्वच्छता अभियान में भागीदार बनाने स्वच्छता एप्लीकेशन उनके मोबाइल में डाउनलोड करायी ताकि कहीं गंदगी दिखने पर वे नगर पालिका को अवगत करा सकें। इसी तरह से शहर में चल रहे स्वसहायता समूह की महिलाओं से भी अभियान में मदद का आग्रह किया।

एमजीएम कालेज में सभापति श्री जाधव ने स्टुडेंट्स और प्रोफेसर्स से कहा कि जहां भी गंदगी दिखे, एप्स के माध्यम से सूचित करें। स्वयं भी शहर के अन्य लोगों को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सुधार की पहल पहले स्वयं से करनी होगी तभी हम जीत हासिल कर पाएंगे। अभियान में तकनीकि सहयोगी कमलकांत बडग़ोती ने कालेज के डॉ. अरविंद शर्मा, ओपी शर्मा, गायत्री राय सहित करीब 300 स्टुडेंट्स के मोबाइल में स्वच्छता एप्लीकेशन डाउनलोड करायी गई। दोपहर में नगर पालिका के सभागार में राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़े स्वसहायता समूहों की महिलाओं की एक बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने पहुंचकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की जानकारी देकर उनको सफाई के लिए जागरुक किया और उनसे आग्रह किया है कि वे अपने-अपने वार्डों में जाकर आमजन को इसके लिए जागरुक करें। जो समूह स्वच्छता के लिए बेहतर कार्य करेगा, उनको पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सीएमओ संजय दीक्षित, सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा, राजू शर्मा सहित समूह की महिलाएं मौजूद थीं। कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Source : Agency